सऊदी अरब ने तीन सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि कर दी
(last modified Sun, 14 Jan 2018 16:07:53 GMT )
Jan १४, २०१८ २१:३७ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब ने तीन सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि कर दी

सऊदी अरब की सेना ने देश के दक्षिणी क्षेत्र नजरान में यमनी सेना की कार्यवाही में अपने तीन सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि कर दी।

अल आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों की तोपख़ाना यूनिट ने सऊदी अरब के नजरान क्षेत्र में सऊदी अरब के सैन्य ठिकानों पर भीषण बमबारी की थी।

यमनी सेना ने इसी प्रकार यमन के केन्द्र बैज़ा प्रांत में सऊदी अरब के एजेन्टों के ठिकानों पर एक मीज़ाइल फ़ायर किया। रिपोर्टों में बताया गया है कि पिछले दो सप्ताह के दौरान यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों की कार्यवाही में कम से कम 20 सऊदी सैनिक मारे गये हैं।

यमन के केन्द्र मआरिब प्रांत के वादिए नमला क्षेत्र में सऊदी अरब के एजेन्टों के ठिकाने पर यमनी सेना के हमलों में कई सऊदी एजेन्ट मारे गये हैं।

इसी मध्य यमन के अलमसीरा टीवी चैनल ने रिपोर्ट दी है कि यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने तइज़ प्रांत में सऊदी अरब की सेना के दो वाहनों को ध्वस्त कर दिया जिसमें कई सऊदी एजेन्ट मारे गये।

ज्ञात रहे कि सऊदी अरब ने मार्च 2015 से यमन पर व्यापक हमले जारी रखे हैं। सऊदी अरब यमन के त्यागपत्र दे चुके राष्ट्रपति मंसूर हादी को सत्ता में लाना चाहता है। यमन पर सऊदी अरब के हमलों के दौरान अब तक 10363 यमनी हताहत हुए जिनमें 2066 बच्चे और 1574 महिलाए हैं। यमन पर सऊदी अरब के हमलों के दौरान 21233 नागरिक घायल हुए जिनमें 3025 बच्चे और 2508 महिलाएं हैं।

मीडिया सूत्रों का कहना है कि यमन के अलहुदैदा प्रांत में बड़ी संख्या के विस्थापित होने और परिवेष्टन का शिकार होने के कारण मानव त्रासदी पैदा हो गयी है और दवाओं और चिकित्सा संसाधनों की कमी के कारण बीमारों की स्थिति बदतर होती जा रही है। (AK)

टैग्स