ज़ायोनी शासन ने जाॅर्डन से औपचारिक रूप से माफ़ी मांगी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i56191-ज़ायोनी_शासन_ने_जाॅर्डन_से_औपचारिक_रूप_से_माफ़ी_मांगी
ज़ायोनी शासन ने एक इस्राईली अधिकारी के हाथों जाॅर्डन के दो नागरिकों के मारे जाने की घटना पर अम्मान से औपचारिक रूप से माफ़ी मांगी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan १९, २०१८ १४:२५ Asia/Kolkata
  • ज़ायोनी शासन ने जाॅर्डन से औपचारिक रूप से माफ़ी मांगी

ज़ायोनी शासन ने एक इस्राईली अधिकारी के हाथों जाॅर्डन के दो नागरिकों के मारे जाने की घटना पर अम्मान से औपचारिक रूप से माफ़ी मांगी है।

अनातोली समाचार एजेंसी के अनुसार ज़ायोनी शासन ने जुलाई 2017 में जाॅर्डन में इस्राईली दूतावास में होने वाली एक घटना के लिए, जिसमें एक ज़ायोनी अधिकारी की फ़ायरिंग में इस देश के दो नागरिक मारे गए थे, और इसी तरह ज़ायोनी सैनिकों की फ़ायरिंग में मार्च वर्ष 2014 में राएद ज़ईतर नामक एक जज के मारे जाने की घटना के लिए जाॅर्डन से औपचारिक रूप से माफ़ी मांगी है।

 

जाॅर्डन के सूचना मंत्री और सरकार के प्रवक्ता मुहम्मद अलमोमिनी ने बताया है कि ज़ायोनी शासन ने छः महीने बाद एक पत्र भेज पर इन घटनाओं पर औपचारिक रूप से खेद जतााया है और माफ़ी मांगी है। उन्होंने कहा कि तेल अवीव ने अम्मान में इस्राईली दूतावास में हुई घटना पर क़ानूनी कार्यवाही के संबंध में जाॅर्डन की सभी शर्तों को मान लिया है।

 

ज्ञात रहे कि 23 जुलाई 2017 को अम्मान में ज़ायोनी शासन के दूतावास के एक अधिकारी ने जाॅर्डन के दो नागरिकों की गोली मार कर हत्या कर दी थी जिसके बाद ज़ायोनी राजदूत, दूतावास के सभी इस्राईली कर्मचारियों के साथ जाॅर्डन से निकल गए थे। (HN)