इराक़, 12 मई को होंगे संसदीय चुनाव
(last modified Mon, 22 Jan 2018 14:54:15 GMT )
Jan २२, २०१८ २०:२४ Asia/Kolkata
  • इराक़, 12 मई को होंगे संसदीय चुनाव

इराक़ के राष्ट्रपति फ़ुआद मासूम ने निर्धारित समय पर संसदीय चुनाव के आयोजन की घोषणा करते हुए देश की संबंधित समस्त संस्थाओं को चुनाव आयोजित करने में सहायता करने की अपील की है।

सूमरिया न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के राष्ट्रपति फ़ुआद मासूम ने जनता के नाम अपने बयान में कहा कि देश में संविधान और क़ानून के आधार पर 12 मई 2018 को अपने निर्धारित समय पर संसदीय चुनाव आयोजित होंगे।

सोमवार की सुबह देश के सांसदों ने एक प्रस्ताव पारित करके देश के संसदीय चुनाव को अपने निर्धारित समय पर आयोजित कराने पर बल दिया है।

इराक़ के फ़ेडरल उच्चतम न्यायालय ने भी देश में निर्धारित समय पर संसदीय चुनाव आयोजित करने पर बल दिया था किन्तु देश की कुछ पार्टियां और दलों ने संसदीय चुनाव को विलंबित करने की मांग की थी।

ज्ञात रहे कि इराक़ में संसदीय चुनाव 12 मई 2018 कई देश के 18 चुनावी क्षेत्रों में आयोजित होंगे। इस चुनाव में जीतने वाले दल से प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और संसद सभापति का चयन होगा। (AK)

टैग्स