पूर्वी सीरिया में आतंकियों का हमला विफल
(last modified Sun, 28 Jan 2018 15:36:34 GMT )
Jan २८, २०१८ २१:०६ Asia/Kolkata
  • पूर्वी सीरिया में आतंकियों का हमला विफल

सीरिया की सेना और सशस्त्र बल ने सीरिया के पूर्वी प्रांत दैरिज़्ज़ूर में आतंकियों के एक अन्य हमले को विफल बना दिया।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार सेना की इस कार्यवाही में दर्जनों आतंकी मारे गये जबकि सेना और स्वयं सेवी बलों के जवानों ने उनके नियंत्रण से भारी मात्रा में हथियार और गोलेबारूद बरामद किए हैं।

सीरिया की सेना ने पिछले सप्ताह भी दैरिज़्ज़ूर प्रांत में आतंकवादियों के एक हमले को विफल बनाया था।

बताया जाता है कि आतंकवादियों ने बक़ीशा और ग़रबिया क्षेत्र में सेना के ठिकानों पर हमला किया था जिसके भाग भीषण झड़पें आरंभ हो गयीं। सेना के कमान्डर का कहना है कि सेना की इस कार्यवाही में 25 आतंकवादी मारे गये हैं। (AK)