सऊदी युद्धक विमानों की यमन के कई इलाक़ों पर भीषण बमबारी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i57681-सऊदी_युद्धक_विमानों_की_यमन_के_कई_इलाक़ों_पर_भीषण_बमबारी
सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने यमन के अलमसलूब क़स्बे पर बमबारी की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb १३, २०१८ १०:५४ Asia/Kolkata
  • सऊदी युद्धक विमानों की यमन के कई इलाक़ों पर भीषण बमबारी

सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने यमन के अलमसलूब क़स्बे पर बमबारी की है।

असमसीरा टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक़, यमन के केन्द्रीय इलाक़े सरवाह पर भी सऊदी जेट विमानों ने तीन बार बमबारी की।

इसके अलावा, उत्तरी यमन के सादा प्रांत के हीदान शहर पर भी सऊदी युद्धक विमानों ने बम गिराए।

इस बीच, यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने सऊदी अतिक्रमण का जवाब देते हुए दक्षिण पश्चिमी सऊदी अरब के शामिख़ इलाक़े पर गोलाबारी की।

यमनी सैनिकों ने हलिज प्रांत में सऊदी समर्थित लड़ाकों की प्रगति की कोशिश को नाकाम बनाते हुए कई लड़ाकों को मौत के घाट उतार दिया। msm