सऊदी युद्धक विमानों की यमन के कई इलाक़ों पर भीषण बमबारी
Feb १३, २०१८ १०:५४ Asia/Kolkata
सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने यमन के अलमसलूब क़स्बे पर बमबारी की है।
असमसीरा टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक़, यमन के केन्द्रीय इलाक़े सरवाह पर भी सऊदी जेट विमानों ने तीन बार बमबारी की।
इसके अलावा, उत्तरी यमन के सादा प्रांत के हीदान शहर पर भी सऊदी युद्धक विमानों ने बम गिराए।
इस बीच, यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने सऊदी अतिक्रमण का जवाब देते हुए दक्षिण पश्चिमी सऊदी अरब के शामिख़ इलाक़े पर गोलाबारी की।
यमनी सैनिकों ने हलिज प्रांत में सऊदी समर्थित लड़ाकों की प्रगति की कोशिश को नाकाम बनाते हुए कई लड़ाकों को मौत के घाट उतार दिया। msm
टैग्स