यमन पर सऊदी अरब की भीषण बमबारी जारी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i57801-यमन_पर_सऊदी_अरब_की_भीषण_बमबारी_जारी
सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने केंद्रीय यमन के मआरिब प्रांत में एक घर पर हमला करके चार महिलाओं और बच्चों को मौत की नींद सुला दिया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb १५, २०१८ १२:३७ Asia/Kolkata
  • यमन पर सऊदी अरब की भीषण बमबारी जारी

सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने केंद्रीय यमन के मआरिब प्रांत में एक घर पर हमला करके चार महिलाओं और बच्चों को मौत की नींद सुला दिया।

यमन के एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि सऊदी अरब के अतिक्रमणकारी युद्धक विमानों ने मआरिब के सरवाह क्षेत्र में एक घर पर बमबारी की जिसके परिणाम स्वरूप उसमें मौजूद चार लोग मारे गए जो सभी महिलाएं और बच्चे थे। उक्त सूत्र ने इसी तरह बताया कि सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने पश्चिमी यमन के हुदैदा प्रांत में एक गैस स्टेशन पर भी हमला कर दिया जिसके परिणाम स्वरूप दो महिलाएं हताहत हो गईं।

 

सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठजोड़ के विमानों ने उत्तरी यमन के सादा प्रांत के बुक़आ क्षेत्र पर भी हमला किया जिससे काफ़ी क्षति हुई। अतिक्रमाणी गठजोड़ के विमानों ने उत्तरी यमन के हज्जा प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों पर भी कम से कम 25 बार हमले किए।

 

इस बीच यमनी बलों ने दक्षिणी प्रांत तइज़ में सऊदी अरब के किराए के सैनिकों पर हमले करके कई एजेंटों को मार गिराया। यमनी सेना एक स्नाइपर ने भी सऊदी अरब के दक्षिण पश्चिमी प्रांत जीज़ान में इस देश के एक सैनिक की गोली मार कर हत्या कर दी। (HN)