सीरिया में अमरीका द्वारा जनसंहार जारी , इस बार 15 लोग
(last modified Tue, 20 Feb 2018 03:16:58 GMT )
Feb २०, २०१८ ०८:४६ Asia/Kolkata
  • सीरिया में अमरीका द्वारा जनसंहार जारी , इस बार 15 लोग

सीरिया में एक ही परिवार के दस लोगों सहित 15 आम नागरिक सोमवार की रात दैरुज़्ज़ूर में अमरीकी गठबंधन के हवाई हमले में मारे गये।

यह आक्रमण एेसी स्थिति में किया गया जब सीरिया की सरकार ने बारम्बार संयुक्त राष्ट्र संघ  के महासचिव और सुरक्षा परिषद के प्रमुख  को पत्र लिखकर उनसे मांग की है कि सीरिया में अमरीकी गठबंधन के अपराधों पर अंकुश लगाया जाए। 

विश्व भर में हवाई हमलों पर नज़र रखने वाले संगठन " एयर वार्स " ने बताया है कि वर्ष 2014 से अब तक 3 हज़ार से अधिक आम नागरिक सीरिया और इराक़ में अमरीकी गठबंधन के हवाई हमलों में मारे जा चुके हैं। 

अमरीका ने हालिया वर्षों में कई बार, आतंकवाद के खिलाफ युद्ध के बहाने इराक़ और सीरिया में आम नागरिकों को निशाना बनाया है। 

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बाराक ओबामा के काल में  सीरिया और इराक़ में आतंकवादी गुट " दाइश " के खिलाफ युद्ध के बहाने से अमरीका ने एक गठबंधन बनाया था जबकि औपचारिक रिपोर्टों और विश्वस्त सूत्रों के अनुसार अमरीका और उसके पश्चिमी व अरब घटकों ने ही " दाइश " सहित इराक़ व सीरिया में सक्रिय कई आतंकवादी गुटों को बनाया , उनका समर्थन किया और उन्हें विभिन्न प्रकार के आधुनिक हथियारों से लैस किया। 

अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, पूर्व विदेशमंत्री व राष्ट्रपति पद की उम्मीदर हिलैरी क्लिंटन सहित कई अमरीकी अधिकारी भी दाइश के गठन में अमरीका की भूमिका स्वीकार कर चुके हैं। (Q.A.)