दैरुज़्ज़ूर पर अमरीकी गठजोड़ के युद्धक विमानों का हमला, 12 मरे
(last modified Thu, 22 Feb 2018 03:38:22 GMT )
Feb २२, २०१८ ०९:०८ Asia/Kolkata
  • दैरुज़्ज़ूर पर अमरीकी गठजोड़ के युद्धक विमानों का हमला, 12 मरे

बुधवार की रात सीरिया के पूर्व में स्थित दैरुज़्ज़ूर नगर के हेजीन इलाक़े पर अमरीका के नेतृत्व वाले तथाकथित दाइश विरोधी गठजोड़ के यु्द्धक विमानों के हमले में 12 सीरियाई नागरिक मारे गए।

अमरीकी गठजोड़ के युद्धक विमानों ने मंगलवार की रात भी दैरुज़्ज़ूर के एक गांव बहरा पर बमबारी करके 9 महिलाओं समेत 16 आम नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया था। इसी तरह सोमवार की रात एक ही परिवार के दस लोगों समेत 15 सीरियाई नागरिक इसी नगर पर अमरीकी गठजोड़ के हमले में मारे गए थे।

 

सीरिया की सरकार ने कई बार संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव और सुरक्षा परिषद के प्रमुख को पत्र भेज कर अपने देश में अमरीका के नेतृत्व वाले सैन्य गठजोड़ के अपराधों को रुकवाने की मांग की है लेकिन अब तक संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस संबंध में कोई क़दम नहीं उठाया है। वर्ष 2014 से अब तक सीरिया व इराक़ में अमरीका के तथाकथित दाइश विरोधी गठजोड़ के यु्द्धक विमानों के हमलों में तीन हज़ारे से अधिक आम नागरिक मारे जा चुके हैं। (HN)