मिस्र में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i59952-मिस्र_में_राष्ट्रपति_चुनाव_के_लिए_मतदान_शुरू
मिस्र में सोमवार की सुबह से राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान इस देश के 17 प्रांतों में शुरू हो गया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar २६, २०१८ १३:४८ Asia/Kolkata
  • मिस्र में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू

मिस्र में सोमवार की सुबह से राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान इस देश के 17 प्रांतों में शुरू हो गया है।

मिस्र में मतदाता मंगलवार और बुधवार को भी मतदान कर सकेंगे। वर्तमान राष्ट्रपति अब्दुल फ़त्ताह सीसी, मतदान आरंभ होते ही एक मतदान केंद्र पर पहुंचे और उन्होंने अपना वोट डाला। मिस्र से बाहर रहने वालों ने 16, 17 और 18 मार्च को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया था। मिस्र के चुनाव आयोग के प्रमुख लाशीन इब्राहीम ने कहा कि पूरे देश में साढ़े तेरह हज़ार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं और मतदान के तीसरे दिन से ही मतगणना शुरू हो जाएगी।

 

यह पहली बार है जब मिस्र में राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने चुनावों का आयोजन कराया है और वही उसकी निगरानी कर रहा है। सीसी अगल चार साल के लिए देश के राष्ट्रपति बने रहना चाहते हैं। अलग़द पार्टी के मूसा मुस्तफ़ा उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी हैं और टीकाकारों के अनुसार उनकी जीत की संभावना न होने के बराबर है। (HN)