दक्षिणी सऊदी अरब में सैनिक छावनी पर यमनी सेना का मिसाइल हमला, दहल उठा पूरा इलाक़ा
(last modified Sat, 07 Apr 2018 05:37:29 GMT )
Apr ०७, २०१८ ११:०७ Asia/Kolkata
  • दक्षिणी सऊदी अरब में सैनिक छावनी पर यमनी सेना का मिसाइल हमला, दहल उठा पूरा इलाक़ा

यमन पर सऊदी अरब की लगातार जारी बमबारी का जवाब देते हुए यमन की सेना और स्वयंसेवी बलों ने दक्षिणी सऊदी अरब के नजरान प्रांत में सैनिक छावनी पर बैलेस्टिक मिसाइल से हमला किया है।

यमनी सेना और स्वयंसेवी बल की मिसाइल युनिट ने नजरान में स्थित सऊदी अरब की क़ुवतुल वाक़िब सैनिक छावनी पर बद्र-1 मिसाइल से हमला किया। यमनी सेना के अधिकारी ने सरकारी समाचार एजेंसी सबा को बताया कि कम दूरी की मारक क्षमता वाले मिसाइल से शुक्रवार की रात सऊदी सैनिक छावनी को निशाना बनाया गया जो बड़ी सफलता के साथ अपन निशाने पर जाकर लगा।

इस मिसाइल हमले में सैनिक छावनी को काफ़ी नुक़सान पहुंचा जबकि कई सैनिक हताहत और घायल हुए हैं।

सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से फिर पुराना दावा दोहराया है कि यमन से मिसाइल हमला तो किया गया था लेकिन मिसाइल को हवा में ही ध्वस्त कर दिया गया है।

अमरीकी विशेषज्ञों का कहना है कि यमन से फ़ायर किए जाने वाले मिसाइल बड़े सटीक रूप से अपने लक्ष्यों को निशाना बना रहे हैं और सऊदी अरब का मिसाइल डिफ़ेन्स सिस्टम पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है।

सैनिक छावनी को निशाना बनाने से दो दिन पहले यमन की मिसाइल युनिट ने सऊदी अरब की पेट्रोलियम कंपनी अरामको के जीज़ान स्थित प्रतिष्ठान को मिसाइल हमले का निशाना बनाया था। इस हमले के बाद भी सऊदी अरब ने यही दावा किया था कि मिसाइल को हवा में ही ध्वस्त कर दिया गया।

इस समय यमन के ख़िलाफ़ सऊदी अरब के युद्ध का चौथा साल शुरू हो गया है और चौथे साल में यमनी सेना ने जवाबी हमलों में मिसाइलों का प्रयोग बढ़ा दिया है।  

टैग्स