सीरिया, दूमा शहर पहुंचे जांचकर्ता
(last modified Tue, 17 Apr 2018 15:01:27 GMT )
Apr १७, २०१८ २०:३१ Asia/Kolkata
  • सीरिया, दूमा शहर पहुंचे जांचकर्ता

ऑगनाइज़ेशन फ़ॉर प्रोहिबिशन ऑफ़ केमिकल वेपंस के जांचकर्ता मंगलवार को सीरिया के पूर्वी ग़ोता के शहर दूमा में पहुंच गये।

अलआलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार ओपीसीडब्लयू के निरिक्षक पिछले दिनों दूमा में कथित रासायनिक हमले की जांच के लिए दमिश्क़ पहुंचे हैं। 

सीरिया के उप विदेशमंत्री फ़ैसल मेक़दाद ने सोमवार को कहा था कि दमिश्क़ सरकार कथित रासायनिक हमले की जांच के लिए ओपीसीडब्लयू के निरिक्षकों के साथ सहयोग करने को तैयार है। 

अमरीका ने फ़्रांस और ब्रिटेन के सहयोग से दमिश्क़ सरकार पर पूर्वी ग़ोता के दूमा क्षेत्र में रासायनिक हमले का आरोप लगाकर शनिवार की सुबह दमिश्क़ के कई क्षेत्रों पर मीज़ाइल फ़ायर किए थे। 

रूस और सीरिया के अधिकारियों ने इससे पहले सचेत किया था कि आतंकवादी रासायनिक हमला करने की योजना बना रहे हैं जबकि कथित हमले के बाद रूस ने कहा कि हमला हुआ ही नहीं और सीरियाई अधिकारियों ने हमले का कड़ाई से खंडन किया था।

ज्ञात रहे कि सीरिया की सेना के साथ ही रूस ने भी घोषणा की है कि सीरिया पर 103 मिसाइल फ़ायर किए गए जिनमें 71 से अधिक मिसाइलों को मार गिराया गया है और यह बहुत बड़ी कामयाबी है। (AK)

टैग्स