ग़ारे हेरा जाने पर सऊदी सरकार ने लगाया प्रतिबंध
सऊदी अरब ने हाजियों पर "ग़ारे हेरा" की ज्यारत पर प्रतिबंध लगा दिया है।
मेहर समाचार एजेन्सी के अनुसार सऊदी अरब के हज व उमरा मंत्रालय ने शनिवार को एक आदेश जारी करके सभी ट्रैवल एजेन्सियों को आदेश दिया है कि वे हाजियों को "ग़ारे हेरा" न ले जाएं। इस सऊदी आदेश में कहा गया है कि हाजियों को सऊदी अरब में हज या उमरे के लिए लाने वाली सभी ट्रैवल एजेन्सियों और कंपनियों को सूचित किया जाता है कि वे हाजियों को "ग़ारे हेरा" न ले जाएं। इस आदेश के अनुसार अगर इन कंपनियों के कार्यक्रम में हाजियों को "ग़ारे हेरा" ले जाने की योजना है तो उन्हें उसे समाप्त कर देना चाहिए।
सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के उपमंत्री अब्दुल अज़ीज़ अलवज़ान ने कहा है कि यह निर्णय हाजियों की सुरक्षा को लेकर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि "ग़ारे हेरा" या "जबले नूर" वह पवित्र स्थल है जहां पर पैग़म्बरे इस्लाम (स) ईश्वर की उपासना किया करते थे। शताब्दियों से हाजी इस स्थान के दर्शन के लिए जाते रहे हैं। हज करने वाले यात्रियों के कार्यक्रम में "ग़ारे हेरा" या जबले नूर की ज़यारत शामिल होती है। सऊदी अरब के नए आदेश से लाखों हाजी, पवित्र स्थल ग़ारे हेरा या जबले नूर की ज़ियारत से अब वंचित रह जाएंगे।