दूमा के जाली रासायनिक हमले के ड्रामे में ब्रिटेन का हाथः सीरिया
सीरिया के उप विदेशमंत्री फ़ैसल मेक़दाद ने कहा है कि दूमा शहर के जाली रासायनिक हमले के ड्रामे में ब्रिटेन का हाथ है।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के उप विदेशमंत्री फ़ैसल मेक़दाद ने आईटीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि दूमा के रासायनिक हमले के ड्रामे में ब्रिटेन का हाथ है और ड्रामा पहले से ही तैयार किया गया था ताकि इसको आधार बनाकर सीरिया पर सैन्य हमले का औचित्य पेश किया जा सके।
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के नियंत्रण से दूमा शहर की स्वतंत्रता के बाद इस शहर के नागरिकों ने बताया कि आतंकवादियों ने शहर के कुछ लोगों को कैमरे के सामने झूठ बोलने पर विवश किया कि इस तथाकथित हमले में हमारे बच्चे मारे गये।
सीरिया के उप विदेशमंत्री ने बल दिया कि पश्चिमी और अरब मीडिया द्वारा दूमा के कथित हमले के बारे में जो वीडियो जारी किए गये हैं वे सब झूठ और मनगढ़ंत हैं।
ज्ञात रहे कि 14 अप्रैल को अमरीका, ब्रिटेन और फ़्रांस ने सीरिया के कई क्षेत्रों पर मीज़ाइल फ़ाएर किए थे। सीरिया की सेना के साथ ही रूस ने भी घोषणा की थी कि सीरिया पर 103 मिसाइल फ़ायर किए गए जिनमें 71 से अधिक मिसाइलों को मार गिराया गया है और यह बहुत बड़ी कामयाबी है।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सीरिया के एयर डिफेन्स सिस्टम ने बहुत अच्छी उपलब्धियां अर्जित की हैं और लाज़ेक़िया तथा तरतूस में स्थित रूस के एयर डिफ़ेन्स सिस्टम ने भी मिसाइलों को ध्वस्त किया है। (AK)