यूएई ने यमन के सोक़ोतरा द्वीप पर क़ब्ज़ा कर लिया
संयुक्त अरब इमारात ने यमन के सोक़ोतरा द्वीप पर क़ब्ज़ा कर लिया है।
संयुक्त अरब इमारात की अतिक्रमणकारी सेना ने यमन के पूर्व भगोड़े राष्ट्रपति मंसूर हादी के लड़ाकों को सोक़ोतरा द्वीप से मार भगाया और उस पर क़ब्ज़ा कर लिया।
शुक्रवार को प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, 4 विमानों में यूएई के 100 सैनिक सोक़ोतरा द्वीप में घुस गए और सऊदी अरब समर्थित मंसूर हादी के सैनिकों को वहां से निकाल बाहर किया।
यूएई के इस क़दम से पता चलता है कि यमन युद्ध में एक दूसरे के सहयोगी इस देश और सऊदी अरब के बीच मतभेद बढ़ते जा रहे हैं।
इससे पहले भी दक्षिणी यमन में सऊदी अरब और यूएई समर्थित लड़ाकों के बीच झड़पें होती रही हैं।
यमन का सोक़ोतरा द्वीप, अदन खाड़ी और हिंद महासागर के बीच स्थित है, जिस पर मंसूह हादी के लड़ाकों का क़ब्ड़ा था। msm