पवित्र रमज़ान में यमन पर सऊदी अरब के हमले तेज़
यमनी मीडिया ने पवित्र रमज़ान में देश पर सऊदी गठबंधन के हमलों के तेज़ होने की सूचना दी है।
अलमसीरा टीवी चैनल ने शुक्रवार को रिपोर्ट दी कि सऊदी गठबंधन ने पवित्र रमज़ान में यमन पर हमले तेज़ कर दिए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि सऊदी गठबंधन ने मस्जिदों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर हमले तेज़ कर दिए हैं जिससे सार्वजनिक संपत्ति बुरी तरह तबाह हो रही है।
इस रिपोर्ट के आधार पर सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने सादा प्रांत के बाक़म शहर के विभिन्न क्षेत्रों पर भीषण बमबारी की जिसमें बड़ी संख्या में यमनी हताहत व घायल हुए हैं।
सादा प्रांत से विभिन्न टीवी चैनलों ने जो फ़ोटो जारी की है उससे पता चलता है कि सऊदी गठबंधन के हवाई हमलों में बड़ी संख्या में खेत तबाह हुए हैं।
ज्ञात रहे कि सऊदी अरब ने मार्च 2015 में अपने कुछ घटकों के साथ मिल कर यमन पर हमला कर दिया था जिसमें अब तक दस हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इसके बावजूद सऊदी अरब इस हमले का एक भी लक्ष्य हासिल नहीं कर सका है।
सऊदी अरब की अगुवाई वाले गठबंधन ने यमन की नाकाबंदी कर रही है जिसकी वजह से यूएन के अनुसार, 2 करोड़ 22 लाख यमनियों को खाद्य पदार्थ की ज़रूरत है 84 लाख यमनियों पर भुखमरी का ख़तरा मंडरा रहा है।
पिछले दो महीनों के दौरान यमनी सेना और स्वंयसेवी बल अंसारुल्लाह के जियालों ने सऊदी अरब के अतिक्रमण के जवाब में इस देश के भीतर विभिन्न सैन्य या आर्थिक प्रतिष्ठानों को मीज़ाईल, रॉकेट और ड्रोन विमान से निशाना बनाया है।(AK)