अमरीकी बमबारी के बीच, सीरियाई सेना की प्रगति, कई क्षेत्र स्वतंत्र
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i64452-अमरीकी_बमबारी_के_बीच_सीरियाई_सेना_की_प्रगति_कई_क्षेत्र_स्वतंत्र
सीरियाई सेना ने पूर्वी दैरिज़्ज़ूर के कुछ क्षेत्रों को आतंकवादियों के क़ब्ज़े से स्वतंत्र करा लिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun ०७, २०१८ १७:२४ Asia/Kolkata
  • अमरीकी बमबारी के बीच, सीरियाई सेना की प्रगति, कई क्षेत्र स्वतंत्र

सीरियाई सेना ने पूर्वी दैरिज़्ज़ूर के कुछ क्षेत्रों को आतंकवादियों के क़ब्ज़े से स्वतंत्र करा लिया है।

दमिश्क़ के रक्षा और सैन्य सूत्रों ने बताया कि दैरिज़्ज़ूर के उपनगरीय शहर अलबूकमाल के क्षेत्र जला, हसराद और अस्सयाल को आतंकवादियों से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया।

समाचारों में कहा गया है कि आतंकवादियों ने हसराद पर दोबारा क़ब्ज़ा करने का प्रयास किया था जिसे बुरी तरह विफल बना दिया गया है और इस दौरन होने वाली झड़पों में आतंकवादियों को भारी जानी व माली नुक़सान भी उठाना पड़ा।

इसी दौरान सूचना है कि अमरीका के नेतृत्व में बनने वाले तथाकथित दाइश विरोधी गठबंधन के युद्धक विमानों ने आतंकवादियों को बचाने के लिए हसराद और अस्सयाल में सीरियाई सेना के ठिकानों पर सीधे हमले किए हैं। (AK)