मिस्र ने रफह पास बंद करने का फैसला किया
Jun २९, २०१८ १३:५१ Asia/Kolkata
मिस्री अधिकारियों ने रफह पास को रमजान के पवित्र महीने में खोला था
मिस्री अधिकारियों ने घोषणा की है कि तीन दिनों तक वे रफह पास को बंद रखेंगे।
समाचार एजेन्सी आनातोली की रिपोर्ट के अनुसार ग़ज़्ज़ा पट्टी के दक्षिण में स्थित रफह पास के सूचना कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में घोषणा की है कि मिस्री अधिकारियों ने इस पास को दोनों ओर से तीन दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया है और यह आदेश शुक्रवार से लागू हो गया है।
मिस्री अधिकारियों ने रफह पास को रमजान के पवित्र महीने में खोला था और इसे रमज़ान के बाद भी खुला रखा गया था।
ग़ज़्ज़ा पट्टी के लोग इस पास को हमेशा खोले जाने के इच्छुक हैं जबकि जायोनी शासन मिस्र की सहकारिता व सहयोग का लाभ उठाकर रफह पास के सदैव खोले जाने के मार्ग में रुकावट उत्पन्न करता है। MM
टैग्स