इराक़ की अपील, विदेशी आतंकियों के बच्चों को ले जाएं
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i65963-इराक़_की_अपील_विदेशी_आतंकियों_के_बच्चों_को_ले_जाएं
इराक़ के विदेशमंत्रालय ने दुनिया के देशों से अपील की है कि वह देश में मौजूद आतंकवादियों के बच्चों को स्वीकार करें।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul ०५, २०१८ २०:५४ Asia/Kolkata
  • इराक़ की अपील, विदेशी आतंकियों के बच्चों को ले जाएं

इराक़ के विदेशमंत्रालय ने दुनिया के देशों से अपील की है कि वह देश में मौजूद आतंकवादियों के बच्चों को स्वीकार करें।

इस्ना की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता अहमद महजूब ने बग़दाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इराक़ में मौजूद और ग़ैर मौजूद समस्त कूटनयिकों से अपील की जाती है कि वह देश में मौजूद आतंकवादियों के बच्चों को स्वीकार करें जो उनके देश के नागरिक हैं। 

इराक़ी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम इराक़ में तैनात समस्त कूटनयिकों से अपील करते हैं कि वह उन आतंकवादियों के बच्चों को स्वीकार करें जो अपने माता पिता के साथ इराक़ आए थे और सेना की कार्यवाही में या तो मारे गये या कहीं चले गये।

ज्ञात रहे कि इस समय इराक़ी सरकार की ओर से आतंकवादी गुट दाइश की बहुत सी महिलाओं को सज़ा दी गयी हैं और उन्हें अजीवन कारावास का दंड सुनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि इराक़ और सीरिया के कुछ शहरों में आतंकवादी गुट दाइश के नियंत्रण के बाद पूरी दुनिया से दाइशी अपने परिवार के साथ इराक़ और सीरिया पहुंचे थे। (AK)