सीरिया, हलब के क़बाईली सरदारों ने सेना का समर्थन किया
हलब प्रांत के क़बाईली सरदारों ने आतंकवादियों से मुक़ाबले में सीरिया की सेना से अपने समर्थन की घोषणा की है।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार हलब प्रांत के 55 क़बीलों और इन क़बीलों के सरदारों ने एक बयान में सीरिया की सेना के समर्थन की घोषणा की है। यह सम्मेलन सीरिया में अमरीका, फ़्रांस और तुर्की के हस्तक्षेप से मुक़ाबला शीर्षक के अंतर्गत आयोजित हुआ। इस बयान में तुर्की और उसके समर्थकों विशेषकर अमरीका, फ़्रांस और दूसरे देशों के अतिक्रमण तथा आतंकवादियों से मुक़ाबले के लिए सीरिया की सेना के समर्थन की घोषणा की गयी।
इस बयान में हलब प्रांत के क़बाईली सरदारों ने कहा कि राष्ट्रपति बश्शार असद के नेतृत्व में सीरिया की सेना के साथ विदेशियों के हमलों के मुक़ाबले के लिए तैयार हैं और वह सीरिया की सेना की सहायता करेंगे और देश के समस्त भागों का नियंत्रण प्राप्त करेंगे।
हलब के कुर्द प्रतिनिधि नवीरान मुहम्मद ने सीरिया के मामले में हर प्रकार के हस्तक्षेप को रद्द किया और कहा कि समस्त कुर्द राष्ट्रीय लोग सीरिया के विभाजन के विरोधी हैं। (AK)