दाइश का पूर्ण विनाश ही है हमारी सफलताः फ़ोआद मासूम
(last modified Fri, 03 Aug 2018 09:19:51 GMT )
Aug ०३, २०१८ १४:४९ Asia/Kolkata
  • दाइश का पूर्ण विनाश ही है हमारी सफलताः फ़ोआद मासूम

इराक़ के राष्ट्रपति ने कहा है कि आतंकवादियों की वापसी पर रोक, इराक़ की विजय को परिपूर्ण करेगी।

फ़ोआद मामूस ने दाइश के हाथों इराक़ के इज़दी समुदाय के जनसंहार की चौथी वर्षगांठ पर कहा है कि आतंकवादियों की वापसी पर रोक इराक़ की विजय को पूरा करेगी।  उन्होंने संयुक्त राष्ट्रसंघ के उस प्रस्ताव क्रमांक 2379 का स्वागत किया जिसमें आतंकवादी गुट दाइश के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।  फ़ोआद मासूम ने कहा कि उनका देश सुरक्षा परिषद के इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए उसे लागू करने पर भी बल देता है।

इसी बीच सूचना मिली है कि इराक़ के अलमुसन्न प्रांत में आयतुल्लाह सीस्तानी के प्रतिनिधि पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया।  अज्ञात सशस्त्र लोगों के आक्रमण में "राज़ी अत्ताई" सुरक्षित बच निकले।  यह हमला गुरूवार को किया गया था।  इसी बीच सलाहुद्दीन प्रांत के बलद नगर में इराक़ी सुरक्षा बलों की कार्यवाही में दाइश के 12 आतंकवादी मारे गए।  दूसरी ओर सामर्रा में इराक़ी सुरक्षाबलों ने दाइश के एक गोपनीय अड्डे पर हमला कर दिया।  इस हमले में 11 आतंकी मारे गए।  मारे जाने वाले आतंकवादियों में दाइश के दो आत्मघाती आक्रमणकारी भी सम्मिलित हैं।  इसके अतिरिक्त इराक़ी सुरक्षाबलों को मूसिल में खोज अभियान में भारी संख्या में विस्फोटक पदार्थ और हथियार मिले हैं जिनका संबन्ध आतंकवादी गुट दाइश से बताया जा रहा है।

टैग्स