देश में आतंकवादियों की वापसी रोका जाएः इराक़ी राष्ट्रपति
इराक़ के राष्ट्रपति फ़ुआद मासूम ने अपने देश से आतंकवादियों के संपूर्ण समाप्ति का संकल्प दोहराया है।
अलइराक़िया टेलीवीजन के अनुसार राष्ट्रपति फ़ुआद मासूम ने दाइशी आतंकवादियों के हाथों इज़दी समुदाय के जनसंहार की चौथी बरसी के अवसर पर कहा कि आतंकवादियों के विरुद्ध अंतिम सफलता के लिए आतंकवादियों की वापसी के समस्त रास्ते बंद करना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि नागरिक सम्मान की रक्षा, लोकतंत्र की मज़बूती, संविधान पर अमल और मज़बूत संस्थाओं पर आधारित सरकार के गठन द्वारा आतंकवादियों की वापसी का रास्ता रोक दिया जाएगा।
उन्होंने इराक़ में अंजाम पाने वाले अपराधों पर आतंकवादी गुट के विरुद्ध मुक़द्दमा चलाए जाने के बारे में सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव क्रमांक 3379 का भरपूर समर्थन करते हुए कहा कि इराक़ इस प्रस्ताव पर अमल का इच्छुक है।
दूसरी ओर सूचना है कि इराक़ी सुरक्षा बलों ने सलाहुद्दीन प्रांत के शहर बलद में आतंकवादी गुट दाइश के 12 आतंकियों को ढेर कर दिया।
उधर सामर्रा में भी आतंकवादी गुट दाइश के एक गुप्त ठिकाने को तबाह कर दिया गया है जिसके परिणाम में चार आत्मघाती हमलावर सहित 11 तकफ़ीरी आतंकवादी मारे गये। (AK)