यमन, बच्चों की बस पर हमला, दसियों बच्चे हताहत
(last modified Thu, 09 Aug 2018 12:17:55 GMT )
Aug ०९, २०१८ १७:४७ Asia/Kolkata
  • यमन, बच्चों की बस पर हमला, दसियों बच्चे हताहत

सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने यमन के सादा प्रांत के शहर ज़हयान में यमनी बच्चों को ले जाने वाली बस को निशाना बनाया जिसमें दर्जनों कमसिन बच्चे हताहत और घायल हुए हैं।

सादा में अस्पताल सूत्रों ने बताया है कि ज़हयान में बच्चों को ले जा रही बस पर सऊदी सरकार की पाश्विक बमबारी में कम से कम 39 आम नागरिक हताहत और 50 से अधिक घायल हुए हैं।

इन्टरनेश्नल रेडक्रास कमेटी ने भी अपने एक ट्वीट में इस बात की पुष्टि की है कि शहीद और घायल होने वालों में अधिकतर संख्या बच्चों की है। यह पहली बार नहीं है कि जब यमन के विरुद्ध तीन साल से अधिक समय से जारी युद्ध के दौरान सऊदली युद्धक विमानों ने निर्दोष बच्चों और आम नागरिकों के ख़ून से होली न खेली हो।

पिछले सप्ताह भी सऊदी सरकार के युद्धक विमानों ने यमन के पश्चिमी तटवर्ती शहर अलहुदैदा में एक अस्पताल और शहर की मछली मंडी पर बमबारी की थी जिसमें कम से कम 60 आम नागरिक हताहत हो गये थे।

सऊदी अरब ने मार्च 2015 से यमन को ज़मीनी, हवाई और समुद्री हमलों का निशाना बना रखा है जिसके परिणाम में हज़ारों निर्दोष यमनी नागरिक शहीद और घायल हुए हैं और लाखों लोगों को अपना घरबार छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है।

अमरीका, संयुक्त अरब इमारात और कुछ अन्य देश इस पाश्विक और परिणामहीन युद्ध में सऊदी अरब का समर्थन और उसका साथ दे रहे हैं। (AK)

टैग्स