तेहरान- बग़दाद के संंबंध, सर्वोच्च स्तर पर हैंः फ़ुआद मासूम
(last modified Sun, 19 Aug 2018 15:24:52 GMT )
Aug १९, २०१८ २०:५४ Asia/Kolkata
  • तेहरान- बग़दाद के संंबंध, सर्वोच्च स्तर पर हैंः फ़ुआद मासूम

इराक़ के राष्ट्रपति फ़ुआद मासूम ने इस्लामी गणतंत्र ईरान के वरिुद्ध प्रतिबंधों को इराक़ी सरकार और राष्ट्र के विरुद्ध क़रार दिया।

इराक़ी राष्ट्रपति फ़ुआद मासूम ने अलआलम टीवी चैनल से विशेष बात करते हुए ईरान के विरुद्ध अमरीका की एकपक्षीय कार्यवाही और प्रतिबंधों को शुरु किए जाने की ओर संकेत करते हुए कहा कि इन प्रतिबंधों से न केवल इराक़ को नुक़सान होगा बल्कि उन समस्त देशों को नुक़सान होगा जिन्होंने अमरीका के साथ परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

इराक़ी राष्ट्रपति ने तेहरान-बग़दाद के संबंधों की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने आरंभिक दिनों से ही इराक़ में दाइश आतंकवादियों से मुक़ाबला किया, न केवल मानवीय सहायता पेश की बल्कि सैन्य और गुप्तचर सहायताएं भी पेश कीं।

ईरान पर अमरीका के नये प्रतिबंधों का विरोध करते हुए इराक़ के विभिन्न गुटों और जनता ने ईरान के समर्थन की घोषणा की है। (AK)

टैग्स