सीरिया में दोहराया जा सकता है रासायनिक हमले का नाटकः रूस
(last modified Mon, 27 Aug 2018 11:18:19 GMT )
Aug २७, २०१८ १६:४८ Asia/Kolkata
  • सीरिया में दोहराया जा सकता है रासायनिक हमले का नाटकः रूस

रूस का कहना है कि आतंकवादी सीरिया में बहुत ही जल्दी रासायनिक हमला करने जा रहे हैं।

रूसी रक्षामंत्रालय के प्रवक्ता ने एलान किया है कि आतंकवादी निकट भविष्य में सीरिया में रासायनिक हमला करना चाहते हैं।  रूस के रक्षामंत्रालय के अनुसार यह हमला सीरिया के इदलिब प्रांत में हो सकता है।  इस एलान के अनुसार अंग्रेज़ी भाषा बोलने वालों का एक गुट आतंकवादियों को क्लोरीन के प्रयोग की शिक्षा देने के लिए इदलिब गया है।

रूस के रक्षामंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार आतंकवादियों ने रासायनिक हमले के लिए सीरिया के "कफ़रज़ीता" को अपना लक्ष्य बनाया है।  यह क्षेत्र इदलिब के छह किलोमीटर दक्षिण में स्थित है।  कूनाशनकोफ के अनुसार आतंकवादियों ने यह योजना बनाई है कि हमले के बाद वाइट हेलमेट गुट के सदस्य, इस हमले की फ़िल्म बनाकर उसे मीडिया के हवाले करेंगे।  इस रूसी अधिकारी के अनुसार आतंकवादियों ने उत्तरी इदलिब के कुछ लोगों को हमला करने वाले क्षेत्र में पहुंचा दिया है जिनपर रासायनिक हमले की फ़िल्म, बनाई जाएगी।

रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार रासायनिक हमले के बाद इसका आरोप सीरिया की सेना पर मढ़ा जाएगा।  रासायनिक हमले में वाइट हेलमेट गुट के सदस्यों की मानवता प्रेमी कार्यवाहियों को भी दिखाया जाएगा।  उन्होंने आगे कहा कि अमरीका, ब्रिटेन और फ़्रांस अब सीरिया पर नए हमले के लिए तैयार हैं जिसके लिए अमरीकी युद्धपोत USS The Sullivans और युद्धक विमान US В-1В फ़ार्स की खाड़ी में क़तर में अमरीकी हवाई छावनी पहुंचे हैं।    

टैग्स