मुहम्मद अलहलबूसी चुने गए इराक़ के संसद सभापति
(last modified Sat, 15 Sep 2018 12:46:41 GMT )
Sep १५, २०१८ १८:१६ Asia/Kolkata
  • मुहम्मद अलहलबूसी चुने गए इराक़ के संसद सभापति

इराक़ की संसद में सर्वसम्मति से मुहम्मद अलहलबूसी को संसद के चौथे चरण के लिए संसद सभापति चुन लिया गया।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को इराक़ की संसद में संसद सभापति के चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हुई।  इस पद के लिए आठ नाम पेश किये गए थे जिनमे से कुछ ने बाद में अपने नाम वापस ले लिए।  संसद में डाले गए मतों में 169 मत मुहम्मद अलहलबूसी को मिले।मुहम्मद अलहलबूसी को स्वयंसेवी बल हश्दुश्शाबी के निकट धड़े अलफ़त्ह का समर्थन प्राप्त है।

चुनाव से पहले ओसामा अन्नोजैफ़ी, तलाल अज़्ज़ूबेई, मुहम्मद तमीम, अहमद अब्दुल्लाह अलजुबूरी और रअद अद्दहलकी ने इराक़ के संसद सभापति के पद के लिए अपने नामों की घोषणा की थी जिसे बाद में वापस ले लिया।