सीरिया पर इस्राईल के हवाई हमले, आतंकवादी गुटों को ऑक्सीजन देने का अंतिम प्रयास है
संयुक्त राष्ट्र संघ में सीरिया के राजदूत बशार जाफ़री ने कहा है कि सीरिया में इस्राईल के हालिया हमले, पराजित होने वाले आतंकवादी गुटों को ऑक्सीजन देने का अंतिम प्रयास है।
सीरिया पर इस्राईल के हमलों के बारे में सीरियाई मामलों में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत स्टीफ़न डी-मिस्तूरा द्वारा किसी भी प्रकार की कोई टिप्पणी करने से बचने पर जाफ़री ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा, दमिश्क़ की सुरक्षा परिषद से मांग है कि सीरिया में इस्राईल की आतंकवादी गतिविधियों एवं अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों के उल्लंघन के बारे में तुरंत रूप से कोई क़दम उठाए।
सोमवार की रात को इस्राईली युद्धक विमानों ने सीरिया के लाज़ेक़िया इलाक़े में स्थित एक शोध केन्द्र को निशाना बनाया था।
ज़ायोनी शासन के इस हमले में इस केन्द्र को नुक़सान पहुंचा और दो लोगों की मौत हो गई।
इससे पहले शनिवार को भी इस्राईल ने दमिश्क़ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मिसाल फ़ायर किया था। msmों ने सीरिया के लाज़ेकॉसे कोई क़दम उठाए। कि सीरिया में इस्राईल के आतंकवाद