अमरीका व इस्राईल की धमकियों पर इराक़ियों की प्रतिक्रिया
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i68816-अमरीका_व_इस्राईल_की_धमकियों_पर_इराक़ियों_की_प्रतिक्रिया
इराक़ के अलफत्ह गठबंधन के सांसद ने अमरीका और इस्राईल को सचेत किया है कि इराक़ के स्वंय सेवी बलों के खिलाफ हर प्रकार के आक्रमण का जवाब बेहद पीड़ादायक होगा।
(last modified 2025-07-10T11:38:50+00:00 )
Oct ०७, २०१८ १८:३७ Asia/Kolkata
  • अमरीका व इस्राईल की धमकियों पर इराक़ियों की प्रतिक्रिया

इराक़ के अलफत्ह गठबंधन के सांसद ने अमरीका और इस्राईल को सचेत किया है कि इराक़ के स्वंय सेवी बलों के खिलाफ हर प्रकार के आक्रमण का जवाब बेहद पीड़ादायक होगा।

इस्राईल के युद्ध मंत्री लेबरमैन ने कुछ दिनों पहले धमकी दी थी कि इराक़ में स्वंय सेवी बल के ठिकाने पर आक्रमण करेगी। इन्तेसार मूसवी ने कहा कि अमरीका और इस्राईल यह चाहते हैं कि स्वंय सेवी बलों द्वारा हराये गये आतंकवादियों को फिर से सक्रिय करके इराक पर पुनः क़ब्ज़ा करने की ओर क़दम बढ़ाएं । याद रहे दिसंबर सन 2017 में इराक़ में आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध के समापन के बाद इराक के राजनेताओं और संगठनों ने अमरीका को देश से निकाले जाने की मांग की थी लेकिन अमरीकी आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के रूप में इराक़ में डटे हैं और न केवल यह कि इस देश  से निकलने पर तैयार नहीं हैं बल्कि इस देश के आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहे हैं और आतंकवाद को फिर से सक्रिय करने के प्रयास में हैं। अमरीका ने सीरिया में भी आतंकवाद के खिलाफ युद्ध के बहाने आतंकवादियों की जमकर मदद की है और इस्राईल के लिए वातावरण अनुकुल बनाया है। यही वजह है कि इस्राईल अन्य देशों पर भी गुर्रा रहा है और हालिया दिनों में इराक को धमकी देने के पीछे भी यही वजह है। लेकिन इस्राईल को समझना चाहिए कि वह जिस अमरीका के बल पर गुर्रा रहा है उसके बस में भी क्षेत्र में मज़बूत हो रहे प्रतिरोध के मोर्चे को रोकना नहीं है और इलाक़े में अमरीका की मनमानी का युग बीत चुका है, अमरीका या इस्राईल ने अगर दुस्साहस किया तो उसका कड़ा उत्तर दिया जाएगा। (Q.A.)