यमन, सेना की कार्यवाही में कई सऊदी एजेन्ट ढेर
(last modified Wed, 17 Oct 2018 14:52:45 GMT )
Oct १७, २०१८ २०:२२ Asia/Kolkata
  • यमन, सेना की कार्यवाही में कई सऊदी एजेन्ट ढेर

यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने उत्तरी सनआ के नेहम मोर्चे पर सऊदी एजेन्टों के ठिकानों पर हमला किया।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने बुधवार को सनआ के उत्तर में स्थित नेहम मोर्चे के दक्षिणी अलक़र्न नामक क्षेत्र में सऊदी एजेन्टों के ठिकानों को निशाना बनाया जिसमें बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में सऊदी एजेन्ट मारे गये और घायल हुए।

यमन से एक अन्य समाचार यह है कि अलमसीरा टीवी चैनल ने रिपोर्ट दी है कि सादा प्रांत के राज़िख़ सीमावर्ती क्षेत्र में सऊदी हमलावरों के मीज़ाइल और तोपख़ाना हमले में एक यमनी नागरिक घायल हो गया।

गत 13 जून से सऊदी अरब ने यमन के अलहुदैदा बंदरगाह पर क़ब्ज़े का प्रयास आरंभ कर दिया है क्योंकि यह बंदरगाह यमन में खाद्य सामाग्री और दवा पहुंचाने का एक मात्र मार्ग है। 

सऊदी अरब की घेराबंदी और हमलों की वजह से यमन में मानव त्रासदी उत्पन्न हो गयी  है और कुपोषण और भुखमरी से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 

ऊदी अरब ने 26 मार्च से यमन पर हमले के साथ साथ इस देश की ज़मीनी, हवाई और समुद्री नाकाबंदी कर रखी है।

यमन पर सऊदी अरब के हमलों में अब तक 14000 से ज़्यादा यमनी नागरिक हताहत, दसियों हज़ार घायल और दसियों लाख बेघर हुए हैं।

सऊदी अरब के अतिक्रमण के नतीजे में यमन को खाद्य और दवाओं के गंभीर संकट का सामना है।

सऊदी अरब और उसके घटक यमन पर व्यापक स्तर पर हमले के बावजूद, यमनी जनता के प्रतिरोध की वजह से अपना लक्ष्य नहीं साध पाए हैं।(AK)