इराक़, नये प्रधानमंत्री ने शपथग्रहण की, 14 मंत्रियों को मिला विश्वासमत
इराक़ के नये प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल मेहदी ने अपने देश की संसद में पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर ली।
आदिल अब्दुल महदी की ओर से इराक़ के नये प्रधानमंत्री के पद की शपथ उठाने के साथ ही इराक़ी सांसदों ने उनके मंत्रीमंडल के 14 मंत्रियों को विश्वासमत दे दिया।
इराक़ के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ने नई सरकार के लिए भविष्य का रोडमैप बयान किया जिसमें इराक़ की ओर से ईरान के विरुद्ध अमरीका के एकपक्षीय प्रतिबंधों पर अमल न करने का भी उल्लेख किया गया है।
नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ने कहा कि इराक़ कदापि दूसरे देशों विशेषकर मित्र देशों के विरुद्ध कभी नहीं खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि इराक़ के अपने दोस्त देशों के साथ क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त हित हैं।
इससे पहले 2 अक्तूबर को इराक़ के राष्ट्रपति बरहम सालेह ने अपने निर्वाचन के तुरंत बाद आदिल अब्दुल महदी को नये मंत्रीमंडल के गठन का निमंत्रण दिया था। (AK)