सीरिया की स्थिति की समीक्षा के लिए इस्तांबूल में बैठक आरंभ
(last modified Sat, 27 Oct 2018 13:51:40 GMT )
Oct २७, २०१८ १९:२१ Asia/Kolkata
  • सीरिया की स्थिति की समीक्षा के लिए इस्तांबूल में बैठक आरंभ

सीरिया की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने के उद्देश्य से तुर्की के इस्तांबूल नगर में चार पक्षीय बैठक शनिवार को आरंभ हुई।

अनातोली समाचार एजेन्सी के अनुसार इस बैठक में तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान, रूस के राष्ट्रपति विलादमीर पुतीन, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रां और जर्मनी की चांस्लर एंगला मर्केल भाग ले रहे हैं।

शनिवार को आरंभ होने वाली इस चार पक्षीय बैठक से पहले तुर्की के राष्ट्रपति ने रूस, फ़्रांस और जर्मनी के राष्ट्राध्यक्षों से भेंटवार्ता की थी।  इसी प्रकार तुर्की और रूस के विदेशमंत्रियों ने भी बैठक से पहले विचार-विमर्श किया।  इस बैठक में सीरिया की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

ज्ञात रहे कि सऊदी अरब और अमरीका का समर्थन प्राप्त आतंकवादी गुट सीरिया में सन 2011 से विध्वंसक कार्यवाहियां कर रहे हैं।  इन आतंकवादी कार्यवाहियों में अबतक बहुत बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं।