इस्राईली परमाणु हथियार विश्व शांति के लिए ख़तरा, जॉर्डन
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i69737-इस्राईली_परमाणु_हथियार_विश्व_शांति_के_लिए_ख़तरा_जॉर्डन
जॉर्डन ने इस्राईली परमाणु हथियारों को क्षेत्र के लिए एक बड़ा ख़तरा बताया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov ०८, २०१८ १२:२० Asia/Kolkata
  • इस्राईली परमाणु हथियार विश्व शांति के लिए ख़तरा, जॉर्डन

जॉर्डन ने इस्राईली परमाणु हथियारों को क्षेत्र के लिए एक बड़ा ख़तरा बताया है।

जॉर्डन की परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख ख़ालिद तूक़ान ने कहा है कि इस्राईली हथियारों के कारण, मध्यपूर्व में परमाणु हथियारों प्राप्त करने के लिए प्रतिस्पर्धा शूरू हो जाएगी, इसके अलावा ज़ायोनी परमामु कार्यक्रम ने इलाक़े के लाखों लोगों के लिए एक गंभीर ख़तरा उत्पन्न कर दिया है।

तूक़ान का कहना था कि इस्राईल एनपीटी में शामिल होने से इनकार करता रहा है, जिसके कारण मध्यपूर्व में शांति की स्थापना का लक्ष्य दिन प्रतिदिन पहुंच से दूर होता जा रहा है।

उन्होंने कहा, एनपीटी को न केवल मध्यपूर्व बल्कि पूरे विश्व में लागू किया जाना चाहिए और परमाणु हथियारों के प्रसार पर पूर्ण रूप से रोक लगनी चाहिए।

एक अनुमान के मुताबिक़, इस्राईल के पास 300 से 400 तक परमाणु बम मौजूद हैं, जो विश्व शांति के लिए एक गंभीर ख़तरा हैं। msm