दमिश्क संकट के समाधान के लिए किये जाने वाले हर प्रयास का स्वागत करता हैः बश्शार जाफ़री
साथ ही बश्शार जाफ़री ने कहा कि सुरक्षा परिषद में उन देशों की भूमिका से निश्चेत नहीं रहना चाहिये जो अपने हितों को साधने के लिए सीरिया संकट को हवा देते हैं
संयुक्त राष्ट्रसंघ में सीरिया के राजदूत ने आतंकवादी हमलों की समाप्ति के लिए विश्व समुदाय की सहायता की अपील की है।
समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार बश्शार जाफ़री ने गुरूवार को सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि राजनीतिक मार्ग से समाधान के लिए किये जाने वाले हर प्रकार के प्रयास में उनका देश सच्चाई के साथ सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
सीरिया संकट के समाधान के विषय में सुरक्षा परिषद की आयोजित होने वाली बैठक में बश्शार जाफ़री ने कहा कि दमिश्क सीरिया संकट के समाधान के लिए किये जाने वाले प्रयास का स्वागत करता है।
साथ ही उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद में उन देशों की भूमिका से निश्चेत नहीं रहना चाहिये जो अपने हितों को साधने के लिए सीरिया संकट को हवा देते हैं और विश्व समुदाय को चाहिये कि वह आतंकवादियों और उनके हमलों को खत्म कराने में सीरिया की सहायता करे।
राष्ट्र संघ में सीरिया के राजदूत बश्शार जाफ़री ने स्पष्ट किया कि सीरिया में हर प्रकार की राजनीतिक प्रक्रिया की सफलता, दमिश्क सरकार के साथ सहकारिता करने, आतंकवादी गुटों को खत्म करने पर प्रतिबद्धता और सीरिया में कुछ विदेशी शक्तियों की गैर कानूनी उपस्थिति की समाप्ति पर निर्भर है।
ज्ञात रहे कि वर्ष 2011 में सीरिया संकट उस समय आरंभ हुआ था जब आतंकवादियों और विद्रोहियों ने सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद की कानूनी सरकार का तख्ता पलटने के लिए हमला कर दिया था और इस हमले में उन्हें अमेरिका, सऊदी अरब और उनके घटकों का समर्थन प्राप्त था ताकि क्षेत्र का समीकरण इस्राईल में हित में परिवर्तित हो सके। MM