यमन, सऊदी गठबंधन निरंतर युद्ध विराम का उल्लंघन कर रहा है
(last modified Thu, 03 Jan 2019 14:21:03 GMT )
Jan ०३, २०१९ १९:५१ Asia/Kolkata
  • यमन, सऊदी गठबंधन निरंतर युद्ध विराम का उल्लंघन कर रहा है

यमन के पश्चिमी प्रांत अलहुदैदा में स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि युद्धविराम पर नज़र रखने वाली संयुक्त राष्ट्र संघ की टीम अपनी ज़िम्मेदारियों को सही ढंग से अदा नहीं कर रही है।

अलहुदैदा प्रांत के उप गवर्नर अली क़िश्र ने कहा है कि सऊदी गठबंधन अलहुदैदा में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा हे और वह अलहुदैदा के अवासीय क्षेत्रों पर भारी हथियारों से हमला कर रहा है।

इस बीच अलहुदैदा की प्रांतीय परिषद ने भी अपने बयान में संघर्ष विराम की निगरानी करने वाली संयुक्त राष्ट्र संघ की टीम के क्रियाकलापों की आलोचना करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव से मांग की है कि वह त्वरित रूप से इन घटनाओं का नोटिस लें।

अलहुदैदा की प्रांतीय परिषद ने अपने बयान में कहा कि यदि संघर्ष विराम विफल हो जाता है तो इसका ज़िम्मेदार संयुक्त राष्ट्र संघ होगा। अलहुदैदा प्रांतीय परिषद ने कहा कि सऊदी गठबंधन ने अलहुदैदा शहर और अलहुदैदा बंदरगाह से अपनी सेनाएं वापस बुलाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की।

यमन से संबंधित शांति वार्ता का चौथा दौर 6 से 13 दिसम्बर तक स्वीडन की राजधानी स्टाकहोम में आयोजित हुआ था जिसमें संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान यमन के पश्चिमी प्रांत अलहुदैदा में युद्धविराम पर सहमति हुई थी किन्तु सऊदी गठबंधन संघर्ष विराम के समझौते का निरंतर उल्लंघन कर रहा है। (AK)