इस्राईली मंत्री ने दी हमास के नेताओं की हत्या की धमकी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i71786-इस्राईली_मंत्री_ने_दी_हमास_के_नेताओं_की_हत्या_की_धमकी
इस्राईल की आंतरिक सुरक्षा के मंत्री ने धमकी दी है कि हमास के नेताओं की हत्या कर दी जाएगी।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan १५, २०१९ १६:०७ Asia/Kolkata
  • इस्राईली मंत्री ने दी हमास के नेताओं की हत्या की धमकी

इस्राईल की आंतरिक सुरक्षा के मंत्री ने धमकी दी है कि हमास के नेताओं की हत्या कर दी जाएगी।

फ़िलिस्तीन से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्राईली मंत्री गिलाद एरदान ने धमकी देते हुए कहा है कि इस्राईली जासूसी एजेंसियां और सेना एक बार फिर हमास के नेताओं की हत्याओं की रणनीति पर काम करेगी।

ग़ौरतलब है कि ग़ज्ज़ा और अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीनी इलाक़ों में इस्लामी प्रतिरोध के बढ़ते ज़ोर के कारण ज़ायोनी शासन के अधिकारी परेशहान हैं, और इस तरह की उनकी धमकियां उनकी परेशानी को साफ़ ज़ाहिर कर रही हैं।

पहले भी इस्राईल की जासूसी एजेंसी मोसाद कई फ़िलिस्तीनी नेताओं को शहीद कर चुकी है, लेकिन फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध इतिहास में कमज़ोर होने के बजाए हर ख़ून के बाद पहले कहीं अधिक शक्तिशाली हुआ है। msm