शेख़ अली समलमान को तुरंत आज़ाद किया जाए, अल-विफ़ाक़
(last modified Mon, 28 Jan 2019 07:21:53 GMT )
Jan २८, २०१९ १२:५१ Asia/Kolkata
  • शेख़ अली समलमान को तुरंत आज़ाद किया जाए, अल-विफ़ाक़

बहरैन की अल-विफ़ाक़ पार्टी ने एक बयान जारी करके जेल में बंद पार्टी के महासचिव शेख़ अली समलमान को तुरंत आज़ाद किए जाने की मांग की है।

ग़ौरतलब है कि 24 अक्तूबर 2018 को बहरैन की आले ख़लीफ़ा सरकार के इशारे पर देश की एक अदालत ने क़तर के लिए जासूसी करने जैसे निराधार और झूठे आरोपों के तहत शेख़ अली सलमान और दो पूर्व सांसदों शेख़ हसन सुल्तान व अली अल-असवद को उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई थी।

शेख़ अली सलमान, शेख़ हसन सुल्तान और अली अल-असवद की सज़ा के फ़ैसले पर पुनर्विचार करने के संबंध में अल-विफ़ाक़ पार्टी ने कहा है कि उसके पास इस बात के ठोस सुबूत हैं कि पार्टी प्रमुख और उनके 2 साथियों के ख़िलाफ़ कोई सुबूत मौजूद नहीं हैं।

सोमवार को शेख़ अली सलमान और उनके दोनों साथियों को अदालत में हाज़िर किया जाएगा, ताकि अदालत उनकी सज़ा पर पुनर्विचार कर सके। msm

 

टैग्स