सीरिया में अमरीकी हमले में 50 से अधिक हताहत
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i73490-सीरिया_में_अमरीकी_हमले_में_50_से_अधिक_हताहत
सीरिया में अमरीका के नेतृत्व में बने दाइश विरोधी तथाकथित गठबंधन के हमले में 50 से अधिक लोग मारे गए हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar ११, २०१९ १६:५१ Asia/Kolkata
  • सीरिया में अमरीकी हमले में 50 से अधिक हताहत

सीरिया में अमरीका के नेतृत्व में बने दाइश विरोधी तथाकथित गठबंधन के हमले में 50 से अधिक लोग मारे गए हैं।

अमरीकी गठबंधन के हवाई हमले में सीरिया में 50 से अधिक आम नागरिक मारे गए हैं।  यह हमला पूर्वी सीरिया के दैरुज़ज़ूर क्षेत्र में किया गया।  साना समाचार एजेन्सी के अनुसार दाइश विरोधी अमरीका के तथाकथित दाइश विरोधी गठबंधन के युद्धक विमानों ने सीरिया के दैरुज़्ज़ूर क्षेत्र में स्थित अलबाग़ून छावनी पर हमला करके 50 से अधिक आम लोगों की हत्या कर दी।  मृत्कों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

एयरवार्ज़ के अनुसार, जो सीरिया एवं इराक़ में अमरीकी गठबंधन के हमलों की जांच-पड़ताल करता है, सन 2014 से अबतक अमरीका के तथाकथित दाइश विरोधी गठबंधन ने हमले करके अबतक अपने हमलों में 5000 से अधिक आम लोगों की हत्या कर दी।  यह हमले अमरीकी गठबंधन ने दाइश के विरुद्ध कार्यवाही की आड़ में किये हैं।