सीरिया के बारे में तीसरी अन्तर्राष्ट्रीय बैठक ब्रसल्ज़ में
सीरिया के भविष्य और क्षेत्र के समर्थन शीर्षक के अन्तर्गत तीसरी अन्तर्राष्ट्रीय बैठक 12 मार्च को यूरोपीय संघ के मुख्यालय में आयोजित हो ने जा रही है।
यूरोपीय संघ की साइट के अनुसार 12 मार्च को आरंभ होने वाली इस बैठक में विभिन्न देशों के लगभग हज़ार प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस बैठक में ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ भी हिस्सा लेंगे। बैठक के अन्तिम दिन मेहमान विदेशमंत्रियों के साथ यूरोपीय संघ के विदेशमंत्रियों की उपस्थिति में घोषणापत्र जारी किया जाएगा।
संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव क्रमांक 2254 के आधार पर ब्रसल्ज़ बैठक का उद्देश्य, सीरिया संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए इस देश की जनता का समर्थन करना है।यूरोपीय संघ के अनुसार सीरिया संकट इस स्थिति में 9वें वर्ष में प्रविष्ट हो रहा है कि जब एक करोड़ दस लाख से अधिक सीरियन को मानवीय सहायता की आवश्यकता है। इस दौरान पचास लाख से अधिक सीरियावासी इस देश से पलायन करने पर बाध्य हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि सीरिया संकट सन 2011 में अमरीका और उसके घटकों का समर्थन प्राप्त आतंकवादी गुटों के आक्रमण से आरंभ हुआ था। इन आतंकवादी गुटों का लक्ष्य, क्षेत्रीय समीकरणों को ज़ायोनी शासन के हित में बदलना था।
सीरिया की सेना ने सन 2018 में ईरान के सैन्य सलाहकारों और रूस के समर्थन से अपने देश में सक्रिय आतंकवादी गुटों विशेषकर दाइश को परास्त कर दिया।