22 फिलिस्तीनी माताएं , इस्राईली जेलों में !
Mar १५, २०१९ १२:४९ Asia/Kolkata
फिलिस्तीन बंदी संघ ने गुरवार को अपने एक बयान में बताया है कि इस्राईल की जेलों में 22 फिलिस्तीनी माताओं को बंदी बना कर रखा गया है।
तसनीम न्यूज़ एजेन्सी ने बताया है कि इन से बहुत से फिलिस्तीनी महिला बंदियों को अपने बच्चों से मिलने की भी अनुमति नहीं है।
इसी प्रकार बहुत से माओं को अपने बच्चों को देखने या उन्हें गोद में खिलाने तक की अनुमति इस्राईली जेल प्रबंधन की ओर से नहीं दी जाती।
फिलिस्तीनी सूत्रों ने हालिया दिनों में एक बयान जारी करके बताया था कि इस्राईल की जेलों में कुल मिलाकर 300 से अधिक बच्चे और किशोर , बंदी हैं।
इस्राईली जेलों में कुल फिलिस्तीनियों की संख्या 6000 से अधिक है जिन्हें इस्राईली अधिकारियों की ओर से विभिन्न शैलियों में प्रताड़ित किया जाता है। (Q.A.)
टैग्स