लेबनान में इस्राईली जासूस गिरफ़तार
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i73727-लेबनान_में_इस्राईली_जासूस_गिरफ़तार
लेबनान की सार्वजनिक सुरक्षा संस्था ने लेबनानी-कनाडाई नागरिकता रखने वाले एक जासूस को गिरफ़तार करने की घोषणा की है जो इस्राईल के लिए जासूसी कर रहा था।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar १९, २०१९ १८:४८ Asia/Kolkata
  • लेबनान में इस्राईली जासूस गिरफ़तार

लेबनान की सार्वजनिक सुरक्षा संस्था ने लेबनानी-कनाडाई नागरिकता रखने वाले एक जासूस को गिरफ़तार करने की घोषणा की है जो इस्राईल के लिए जासूसी कर रहा था।

संस्था ने बताया कि यह जासूस वर्ष 2013 में एक मफ़रूर लेबनानी जासूस के माध्यम से ज़ायोनी शासन की इंटैलीजेन्स के संपर्क में आया था। इस जासूस का काम हिज़्बुल्लाह आंदोलन के क़रीबी लोगों से दोस्ती करना तथा उनके बारे में जानकारियां ज़ायोनी शासन को देना था। यह जासूसी दूसरी भी अनेक सुरक्षा सूचनाएं एकत्रित करके इस्राईल को देता था।

संस्था ने अपने बयान में कहा है कि यह जासूस अपनी गिरफ़तारी से पहले इस्राईल जाने की कोशिश मे था। इस जासूस की गिरफ़तारी के बाद अब अन्य गिरफ़तारियां भी हो सकती हैं।