इस्राईल में चुनाव के समय सैन्य छावनी पर हमला
(last modified Tue, 09 Apr 2019 13:24:42 GMT )
Apr ०९, २०१९ १८:५४ Asia/Kolkata
  • इस्राईल में चुनाव के समय  सैन्य छावनी पर हमला

इस्राईल में आम चुनाव के दौरान ही पश्चिमी तट में एक सैनिक छावनी पर हमला हुआ है।

इस्राईल टाइम्ज़ के अनुसार याबाद गांव के निकट इस्राईल की एक सीमावर्ती चौकी पर मंगलवार को फायरिंग की गयी। 

इस्राईली सेना के बयान के अनुसार इस हमले में किसी सैनिक की मौत नहीं हुई और सेना, हमलावर को तलाश कर रही है। 

यह हमला एेसी दशा में हुआ है कि जब इस्राईल में संसदीय चुनाव के लिए मतदान आरंभ हो चुका था। 

इस्राईली अधिकारियों ने बताया है कि चुनाव के अवसर पर सेना और सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है और दस हज़ार से अधिक पोलिंग बूथों पर 17 हज़ार सैनिकों को तैनात कर दिया गया है। (Q.A.)

टैग्स