यमन, सऊदी गठबंधन केे हमले जारी, 30 हताहत व घायल
यमन की राजधानी सनआ पर सऊदी गठबंधन के ताज़ा हमलों में कम से कम 30 आम नगारिक हताहत व घायल हुए हो गये।
हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार यमन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को घोषणा की है कि राजधानी सनआ के क्षेत्र रेबात पर सऊदी गठबंधन के युद्धक विमानों के हमले में 4 बच्चे शहीद और कई अन्य घायल हो गये।
सऊदी गठबंधन के युद्धक विमानों ने इसी प्रकार सनआ के रक़्क़ास क्षेत्र पर हमला किया जिसमें एक ही परिवार के सारे लोग शहीद हो गये। सऊदी गठबंधन के इस हमले में आवासीय क्षेत्र को भीषण नुक़सान पहुंचा जबकि मलबे के नीचे से शहीदों की लाशें निकालने की प्रक्रिया जारी है।
सऊदी गठबंधन के युद्धक विमानों ने यमन में अरहब क्षेत्र समअ और फ़रीजा के ठिकानों पर कई बार बमबारी की। सऊदी गठबंधन के हमलों के जवाब में यमन के राष्ट्रीय प्रतिनिध मंडल के प्रमुख मुहम्मद अब्दुस्सलाम ने बल दिया है कि सऊदी अरब की आर्थिक संस्थाओं पर यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों के जवाबी हमले जारी रखेंगे। (ak)