ईरान विरोधी बयान का किया विरोध इराक़ ने
(last modified Fri, 31 May 2019 06:02:26 GMT )
May ३१, २०१९ ११:३२ Asia/Kolkata
  • ईरान विरोधी बयान का किया विरोध इराक़ ने

अरब संघ की आपातकालीन बैठक में जारी ईरान विरोधी बयान का इराक़ ने विरोध किया है।

इराक़ के राष्ट्रपति बरहम सालेह ने गुरूवार की रात मक्के में अरब संघ की आपातकालीन बैठक में ईरान विरोधी घोषणापत्र का विरोध करते हुए कहा कि ईरान हमारा पड़ोसी देश है जिसकी सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि सार्थक वार्ता प्रक्रिया की भूमिका प्रशस्त करने के लिए ईरान ने प्रयास किये हैं।

अरब संघ की आपातकालीन बैठक के समापन पर पहले से तैयार घोषणापत्र को सऊदी अरब ने पारित किया।  इस बयान में ईरान पर अरब देशों विशेषकर सीरिया और बहरैन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का निराधारा आरोप लगाया गया है।  अरब संघ की आपातकालीन बैठक में पारित होने वाले बयान में यह भी दावा किया गया है कि यमन के स्वयंसेवी जो मिसाइल सऊदी अरब पर मार रहे हैं वे ईरान के बने हुए हैं।  इराक़ के राष्ट्रपति इन्ही निराधार आरोपों के कारण अरब संघ की बैठक में पारित घोषणापत्र का विरोध किया।

टैग्स