सय्यद हसन नसरुल्लाह को ईरान का शोक संदेश
Jun ०७, २०१९ १४:४९ Asia/Kolkata
ईरान ने हिज़्बुल्लाह के महासचिव सय्यद हसन नसरुल्लाह को उनकी बहन के देहान्त पर शोक संदेश भेजा है।
आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनई के अंतर्राष्ट्रीय मामलों में सलाहकार अली अकबर विलायती ने शुक्रवार को इस संदेश में ईश्वर से सय्यद हसन नसरुल्लाह की बहन सय्यिदा ज़कीया नसरुल्लाह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सय्यिदा ज़कीया नसरुल्लाह ने अपने भाई सय्यद हसन नसरुल्लाह के कांधे से कांधा मिलाते हुए वर्षों प्रतिरोध के मोर्चे हिज़्बुल्लाह के संघर्ष में योगदान दिया।
सय्यिदा ज़कीया नसरुल्लाह का गुरुवार को देहांत हुआ।(MAQ/N)
टैग्स