सऊदी मीडिया ने माना, सीमा पर मारे गये दो सैनिक
(last modified Thu, 27 Jun 2019 17:38:04 GMT )
Jun २७, २०१९ २३:०८ Asia/Kolkata
  • सऊदी मीडिया ने माना, सीमा पर मारे गये दो सैनिक

सऊदी मीडिया ने यमन से मिलने वाली दक्षिणी सऊदी सीमा में दो सऊदी सैनिकों के मारे जाने की सूचना दी है।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्रों में सऊदी गठबंधन के सैनिकों और यमनी सेना के बीच होने वाली झड़पों में दो हमलावर सऊदी सैनिक मारे गये और अन्य घायल हो गये।

अलमसीरा टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के रियाज़, जेद्दा, दम्माम और ताएफ़ से अबहा और जीज़ान हवाई अड्डों के लिए जाने वाल उड़ानों को रोक दिया गया है।

यमन की सशसत्र सेना के प्रवक्ता यहया सरी ने भी अबहा और जीज़ान के हवाई अड्डों पर यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों के बढ़ते हुए ड्रोन हमलों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह कार्यवाहियां सऊदी गठबंधन के हमलों और यमन के जारी परिवेष्टन के जवाब में की जा रही हैं।

दक्षिणी सऊदी अरब के अबहा और जीज़ान हवाई अड्डों पर हालिया दिनों बारम्बार हमले किए गये हैं। यह हवाई अड्डे यमन के विरुद्ध सऊदी गठबंधन के हमलों के लिए प्रयोग होते रहे हैं। (AK)