फार्स की खाड़ी में तनाव चिंता की बातः कुवैत
(last modified Fri, 05 Jul 2019 12:20:48 GMT )
Jul ०५, २०१९ १७:५० Asia/Kolkata
  • फार्स की खाड़ी में तनाव चिंता की बातः कुवैत

कुवैत ने फ़ार्स की खाड़ी में बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

कुवैत के विदेश उपमंत्री ने ब्रिटेन में कहा है कि फ़ार्स की खाड़ी में बढ़ता तनाव, चिंतित करने वाली बात है।  ख़ालिद अलजारुल्लाह ने गुरूवार को ब्रिटेन में इस देश के विदेश उपमंत्री एन्ड्रयू मोरिसन के साथ भेंट में यह बात कही।  उन्होंने कहा कि फ़ार्स की खाड़ी में ईरान तथा अमरीका के बीच बढ़ता तनाव हमारे लिए चिंता का विषय है।  कुवैत के विदेश उपमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि अन्तर्राष्ट्रीय प्रयासों से क्षेत्र को हर प्रकार के तनाव और चुनौतियों से दूर किया जा सकता है।

ज्ञात रहे कि हालिया कुछ महीनों के दौरान अमरीका की ओर से सैनिकों के भेजे जाने और ईरान के तेल निर्यात को रोकने के प्रयासों के कारण फ़ार्स की खाड़ी में तेज़ी से तनाव बढ़ रहा है।