यमनी सेना के मीज़ाइल हमले में 45 सऊदी पिट्ठू ढेर
यमन की सेना ने मीज़ाइल हमला करके कई सऊदी पिट्ठुओं को मार गिराया है।
यमनी सेना के प्रवक्ता यहया सरी ने बताया कि सेना और स्वयं सेवी बलों ने दक्षिणी सऊदी अरब के नजरान शहर के निकट सऊदी पिट्ठुओं के ठिकाने पर पर हमला किया जिसमें 45 सैनिक मारे गए और बड़ी संख्या में घायल भी हुए। यमन की सेना और स्वयं सेवी बलों ने अपने देश पर सऊदी अतिक्रमणकारी गठजोड़ के हमलों के जवाब में पिछले हफ़्तों के दौरान कई बार सऊदी अरब के दक्षिणी शहरों में स्थित सैन्य ठिकानों पर मीज़ाइल और ड्रोन से हमले किए हैं।
सऊदी अरब ने अमरीका और संयुक्त अरब इमारात की मदद से मार्च 2015 में यमन पर सैन्य हमला शुूरू किया था जो अब भी जारी है। इस हमले के साथ ही सऊदी अरब के नेतृत्व वाले सैन्य गठजोड़ ने जल, थल और वायु मार्ग से यमन का घेराव भी कर रखा है। सऊदी गठजोड़ के हमलों और घेराव के कारण यमन में अब तक 16 हज़ार से अधिक आम नागरिक मारे गए हैं, दसियों हज़ार घायल हुए हैं और दसियों लाख बेघर हो चुके हैं। (HN)