यमन में सऊदी अरब के विरुद्ध प्रदर्शनों की अपील
यमन की सर्वोच्च क्रांति की समिति ने यमन पर सऊदी अरब के जारी हमलों पर आपत्ति जताने के लिए जनता से प्रदर्शनों में भाग लेने की अपील की है।
सबा न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, यमन की सर्वोच्च क्रांति की समिति ने जनता से मांग की है कि शुक्रवार को राजधानी सनआ में होने वाले प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाग लें। इस प्रदर्शन का नारा है "यमन का परिवेष्टन और यमन पर हमले रुकवाने के लिए विश्व के स्वतंत्रता प्रेमियों की ज़िम्मेदारी"।
यमन की सर्वोच्च क्रांति की समिति ने अपने बयान में कहा है कि विश्व समुदाय के मौन की छत्रछाया में यमन का जारी अत्याचारपूर्ण परिवेष्टन और सऊदी अरब के जारी हमले के संबंध में विश्व के स्वतंत्रता प्रेमी और राष्ट्र अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी अदा कर सकते हैं और इन हमलों और परिवेष्टन को समाप्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ और विश्व समुदाय पर दबाव डालने के लिए युक्ति अपना सकते हैं।
यमन की सर्वेोच्च क्रांति की समिति ने अपने बयान में यमन की जनता के शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के आयोजन के महत्व के बारे में कहा कि यह प्रदर्शन इस लिए आयोजित होते रहते हैं ताकि दुनिया के सामने सऊदी अरब के अपराधों और अत्याचारों को पेश किया जाए। (AK)
 
							 
						 
						