हमास का ईरान दौरा ऐतिहासिकः अलअरूरी
(last modified Fri, 26 Jul 2019 13:51:09 GMT )
Jul २६, २०१९ १९:२१ Asia/Kolkata
  • हमास का ईरान दौरा ऐतिहासिकः अलअरूरी

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास ने इस आन्दोलन के एक शिष्टमण्डल की ईरान यात्रा को एतिहासिक यात्रा बताया है।

हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस आन्दोलन के एक शिष्टमण्डल की तेहरान यात्रा जहां सकारात्मक रहीं वहीं पर इसके बहुत ही महत्वपूर्ण परिणाम सामने आएंगे।  सालेह अलअरूरी ने कहा कि प्रतिबंधों और वैश्विक दबाव के बावजूद इस्लामी गणतंत्र ईरान की ओर से फ़िलिस्तीनी राष्ट्र का समर्थन, वास्तव में प्रशंसनीय है।  उन्होंने बताया कि जहां पर बहुत से देश, राष्ट्र, संस्थाएं और दल फ़िलिस्तीनियों का समर्थन कर रहे हैं वहीं पर कुछ शासन, अवैध ज़ायोनी शासन के साथ अपने संबन्ध सामान्य करने में लगे हुए हैं।  हमास के नेता ने कहा कि हम अन्तिम समय तक इस अवैध शासन के विरुद्ध प्रतिरोध करते रहेंगे।

ज्ञात रहे कि 13 जूलाई को हमास का एक शिष्टमण्डल, ईरान के अधिकारियों से भेंटवार्ता के उद्देश्य से तेहरान गया था।  हमास के इस शिष्टमण्डल ने ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ  नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई से भी