सऊदी गठबंधन के 27 हमलों के जवाब में यमनी फ़ोर्सेज़ की नजरान एयरपोर्ट पर ड्रोन से कार्यवाही
(last modified Sun, 28 Jul 2019 08:34:44 GMT )
Jul २८, २०१९ १४:०४ Asia/Kolkata
  • सऊदी गठबंधन के 27 हमलों के जवाब में यमनी फ़ोर्सेज़ की नजरान एयरपोर्ट पर ड्रोन से कार्यवाही

पिछले 48 घंटों में यमन पर सऊदी अरब के 27 हमलों के जवाब में यमनी फ़ोर्सेज़ ने एक बार फिर सऊदी अरब के दक्षिणी प्रांत नजरान में एयरपोर्ट पर ड्रोन से कार्यवाही की।

यमन के सशस्त्र बल के प्रवक्ता ने रविवार तड़के यमनी ड्रोन के दक्षिणी सऊदी अरब के नजरान हवाई अड्डे पर हमला करने की सूचना दी।

अलमसीरा टीवी चैनल के अनुसार, यमन के सशस्त्र बल के प्रवक्ता यहया सरी ने देश की वायु सेना की नजरान एयरपोर्ट पर ड्रोन विमान क़ासिफ़-2 से व्यापक हवाई कार्यवाही शुरु होने की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस कार्यवाही में नजरान एयरपोर्ट में पहले सऊदी अरब के ड्रोन कंट्रोल रूम और फिर इस एयरपोर्ट में सऊदी सैनिकों के ठिकानों पर बम्बारी हुयी।

यमनी सेना के प्रवक्ता ने यमनी ड्रोन की कार्यवाही की वजह से नजरान एयरपोर्ट पर उड़ान सेवा रुकने की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह कार्यवाही पिछले 48 घंटों में यमन के विभिन्न इलाक़ों पर सऊदी गठबंधन के 27 हमलों के जवाब में की गयी।

पिछले दिनों यमनी सेना ने सऊदी अरब की मलिक ख़ालिद वायु छावनी के अहम लक्ष्यों तथा जीज़ान, नजरान और अबहा के एयरपोर्ट को ड्रोन से निशाना बनाया। (MAQ/N)

 

 

टैग्स