सूडान की जनता ने सऊदी मंत्री को अपने देश से भगाया
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i78402-सूडान_की_जनता_ने_सऊदी_मंत्री_को_अपने_देश_से_भगाया
सूडान की जनता ने अपने देश आने वाले सऊदी अरब के एक मंत्री के विरुद्ध ज़ोरदार प्रदर्शन करके उन्हें वापस जाने पर मजबूर कर दिया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug १८, २०१९ १६:५१ Asia/Kolkata
  • सूडान की जनता ने सऊदी मंत्री को अपने देश से भगाया

सूडान की जनता ने अपने देश आने वाले सऊदी अरब के एक मंत्री के विरुद्ध ज़ोरदार प्रदर्शन करके उन्हें वापस जाने पर मजबूर कर दिया।

सूडान की सत्ता एक नागरिक सरकार के हवाले करने के संबंध में इस देश की सैन्य परिषद और स्वतंत्रता व परिवर्तन के गठजोड़ के बीच समझौते पर हस्ताक्षर के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचने वाले सऊदी सरकार के एक मंत्री आदिल अलजुबैर के ख़िलाफ़ नारे लगाए जिसके बाद वे ख़ारतूम छोड़ने पर विवश हो गए। अलअरबी अलजदीद  वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार विदेशी मामलों में सऊदी अरब के राज्य मंत्री आदिल अलजुबैर ने उक्त समारोह के अवसर पर एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि उनका देश सूडान का नाम आतंकवाद के समर्थक देशों की सूची से बाहर निकालने की पूरी कोशिश करेगा। टीकाकारों का मानना है कि अमरीका व ज़ायोनी शासन से सऊदी अरब की दोस्ती के दृष्टिगत अलजुबैर ने यह वादा किया है ताकि सूडान को रियाज़ की नीतियों के आज्ञापालक में बदल सकें।

 

इस पत्र ने प्रत्यक्ष दर्शियों के हवाले से लिखा है कि जब आदिल अलजुबैर पत्रकार सम्मेलन के हाॅल से बाहर निकल रहे थे तो सूडान के दसियों नागरिकों ने मुर्दाबाद सऊदी अरब के ज़ोरदार नारे लगाए जिसके बाद वे बड़ी तेज़ी से अपनी गाड़ी में बैठे और ख़ारतूम से चले गए। इस रिपोर्ट के अनुसार सूडान के बहुत से लोगों का मानना है कि सऊदी अरब, मिस्र व संयुक्त अरब इमारात ने हालिया महीनों में इस बात की कोशिश की है कि सूडान की सैन्य परिषद को अपने प्रभाव में ले लें और इस देश में प्रजातांत्रिक सरकार का गठन न होने दें। कुछ समय पहले ख़ारतूम में मिस्र के दूतावास के पास भी एक व्यापक जन प्रदर्शन हुआ था जिसमें लोगों ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़त्ताह सीसी के ख़िलाफ़ नारे लगाए थे। (HN)